Rudraksha myth and truth behind. (In hindi)

Que:1 रुद्राक्ष एक वृक्ष का फल है या शिव के नेत्र का आँसू?
Ans:1 प्राकृतिक दृष्टिकोण से देखे तो रुद्राक्ष एक फल है जो पेड़ पे पाया जाता है।
भारत मे आसाम ,बिहार और हरिद्वार में रुद्राक्ष के पेड़ उगाए जाते है। जैसे हर प्राकृतिक पेड़ ,पौधे,फल और फूल के औषधीय गुण होते है वैसे रुद्राक्ष के भी अपने फायदे है।
धार्मिक दृष्टिकोण से यह मान्यता है कि एक बार शंकर ने घोर तपस्या की और फिर भी उन्हें परब्रह्म का साक्षात्कार नही हुआ जो हमेशा आँखे बंध करने मात्र से हो जाता था। इसी कारण उन्होंने रुद्र स्वरूप धारण कर के जोर से रुदन करना आरंभ कर दिया। और उस रुदन से जो भी आँसू पृथ्वी पर गिरे वह रुद्राक्ष के फल स्वरूप प्राप्त होते है। इसी लिए इसे रुद्र का अक्ष कहा गया है।

(2) रूद्र कौन है? तंत्र क्या है?
रुद्र तंत्र के देवता है। तंत्र का सीधा अर्थ है एक प्रणाली एक व्यवस्था जिस के माध्यम से इच्छित वस्तु को प्राप्त कर सकते है।जिसे अंग्रेजी में “system” कहा जाता है। हमारे शरीर मे रुधिराभिसरण तंत्र है जिसका काम है शरीर मे रक्त को ठीक तरह से संचरण करना और वह यही काम करता है । अब देवता का अर्थ है अग्नि देने वाला या ऊर्जा देने वाला। तो जो भी किसी भी प्रकार की ऊर्जा देने के लिए सुयोजित तंत्र (system) का निर्माण एवं नियमन करता है वह रुद्र है। और जब भी किसी भी प्रणाली में समस्या होती है तो शक्ति के संचालन और संचार में विघ्न आते है और तंत्र उसके परिणाम तक नही पहोच पाता तब रुद्र क्रोध करते है जो व्यवस्था का नियमन करता है और ऊर्जा के संचार को सुनिश्चित करता है। हमारी किसी भी ऑफिस में अगर कार्य ठीक तरह से न हो रहा हो और योग्य समय तक अच्छे परिणाम न मिल रहे हो तो कंपनी के बोस या ऊपरी अधिकारी को भी क्रोध करना पड़ता है और व्यवस्था को नियमन में लाकर नियमित करना पड़ता है। रुद्र का यही दर्शन है।

Q:2  क्या है असली रुद्राक्ष की परख? कैसे हम असली या नकली रुद्राक्ष के बारे में जान सकते है?
**************************************
A:2 रुद्राक्ष की परख करने के लिए उसे एक पानी से भरे काच के ग्लास में रखें अगर रुद्राक्ष डूब जायेगा तो वह असली है और अगर वह ऊपरी सतह पर रहकर रंग छोड़ेगा या तैरेगा तो वह नकली रुद्राक्ष है। प्रमाणित एवं मान्य संस्थान रुद्राक्ष का प्रमाण पत्र देती है।
                      रुद्राक्ष भारत, नेपाल और इंडोनेशिया में पाए जाते है। भारतीय और नेपाली रुद्राक्ष बहोत महेगें और असली होते है। इंडोनेशिया के रुद्राक्ष बहोत ही कम पैसो में प्राप्त होते है ,हालांकि उसकी सत्यता पर यकीन करना मुश्किल है।

Advertisement

Name Numerology

Name of the person is connected with core identity of self. Our response, reaction, relationships with people starts with name.

Many experiments of past has noted that the effect of name change has given vast impact on personality and behavior of being.

Every Alphabet has its unique number and numerology considers vibrations or impact of sound also.

Do you want to check that is my Name number is in harmony with my DOB ?

Feel free to contact on yashs1819@gmail.com

Numbers and Human Life☺️

A life of a child is full of curiosity and wonders. First day of school and first letter A . Somehow that memory would be erased as age grows but relationship with numbers still to be continued after school also.

Begin with birthdate to Roll number , From home number to office number, From examination seat number to first personal mobile number, from scooter number to first car number , everyone and every where there are numbers.